Ind vs Eng 2021: Suryakumar Yadav and Prithvi Shaw are in doubts for England Tour | OneIndia Sports

2021-07-30 91

The series and Sri Lanka tour also came to an end on Thursday night with the last T20 played between India vs Sri Lanka. Where India won the ODI series 2-1, Sri Lanka won the T20 series 2-1. But in this series, the and the were isolated after Krunal Pandya was corona positive. Now both the players are getting involved in going on the tour of England. The rules regarding Corona in England are strict, due to which England may not allow both the players to come on tour


भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी टी20 के साथ गुरुवार को रात को सीरीज़ और श्रीलंका दौरा भी समाप्त हो गया है। भारत ने जहा 2-1 से वनडे सीरीज़ अपने नाम की थी वही श्रीलंका टी20 सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया है। मगर इस सीरीज में क्रुणाल पंड्या का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सूर्य्स और पृथ्वी को आईसोलेट कर दिया थे। अब दोनों ही खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर जाने में संधे हो रहा है। इंग्लैंड में कोरोना को ले कर नियम सख्त है जिसके चलते शायद इंग्लैंड दोनों खिलाड़ियों को दौरे पर आने की अनुमति न दे।

#SuryakumarYadav #PrithviShaw #IndvsEng